दूध के दांत न टूटना इसका क्या अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
दूध के दांत न टूटना मुहावरे का अर्थ (doodh ke dant na tutna) – अनुभवहीन व्यक्ति

दूध के दांत न टूटना पर टिप्पणी

दूध के दांत किसे कहते हैं?

जब बालक जन्मता है तब उसके मुंह में दांत नहीं होते मगर कुछ समय बीत जाने पर दांत आने लगते हैं, इन्हीं दांतों को दूध के दांत कहते हैं

दूध के दांत कब टूटते हैं?

जैसे-जैसे बालक बड़ा होता जाता है उसके दूध के दांत धीरे-धीरे टूटने लगते हैं ताकि नए मजबूत दात आ सके. किसी के जल्दी तो किसी के देर से दूध के दांत टूटते हैं. औसतन 6-8 वर्ष मैं दूध के दांत टूटने लगते हैं.

“दूध के दांत का टूटना” मुहावरा

जैसा कि आपने अब तक समझा कि दूध के दांत एक बालक के होते हैं और 6-8 की आयु के बाद दूध के दांत टूट जाते हैं परंतु जब कोई व्यक्ति कहे कि इसके तो दूध के दांत अभी तक नहीं टूटे तो मुहावरे की दृष्टि से इसका मतलब होता है कि वह अभी भी बालक के समान है अर्थात अनुभवहीन है.

दूध के दांत न टूटना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – बैठक में बाप का लाडला आर्यन क्या बोलेगा उसके तो अभी तक दूध के दांत नहीं टूटे

वाक्य – श्यामलाल 25 का हो गया लेकिन अभी भी उसकी मां ही उसे खाना खिलाती है लगता है उसके दूध के दांत अभी तक नहीं टूटे 

वाक्य – देखो तो दूध के दांत टूटे नहीं और चला आया पहलवानी करने

वाक्य – दूध के दांत टूटे नहीं और बोलता है आईएस बनूंगा