कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌कान पर जूं न रेंगना मुहावरे का अर्थ (kaan par ju na regna muhavare ka arth) – बिल्कुल ध्यान ना देना

कान पर जूं न रेंगना पर टिप्पणी

सामान्य व बहुचर्चित मुहावरा. 

उदाहरण: आपकी किसी से दुश्मनी है या आप किसी से भीड़ जाते हैं तब आप उस व्यक्ति को बहुत खरी-खोटी सुनाते हैं परंतु वह प्रतिउत्तर नहीं करता, मानो की जैसे उसको सुनाई नहीं दिया या उसने आपको अनदेखा कर दिया. इसी को कान पर जूं न रेंगना कहते हैं जिसका मतलब होता है कि दूसरा व्यक्ति आप पर या आपकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें. 

In English it means “paying no heed”.

कान पर जूं न रेंगना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मैंने बस वाले से कई बार अपना छुट्टा वापस मांगा मगर उसके कान पर जूं नहीं रेंगा 

वाक्य – मैंने रमेश को कितना समझाया पढ़ने के लिए लेकिन उसके कान पर जूं न रेंगा

वाक्य – पाकिस्तान को लाख चेतावनी देने पर भी उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगता है

वाक्य – सरिता को लोग उसके कारनामों के चलते कई बार अपशब्द कहते हैं मगर उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगता

वाक्य – मोहक कुछ समय से गलत संगत में पड़ गया है जिसके चलते हमने उसे बहुत समझाया मगर उसके कान पर जूं तक नहीं रेंगा