ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग very simple

Meaning
ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ (okhli me sir dena muhavare ka arth) – जानबूझकर मुसीबत मोल लेना

ओखली में सिर देना टिप्पणी

यदि आप Google करें की “ओखली” का क्या मतलब है तो आप देखेंगे कि एक पत्थर का घड़ा जैसा है जिसमें जड़ी-बूटी आदि पीसा जा सकता है.

अब मुहावरे की दृष्टि से देखें तो ओखली में सिर देने से आपको नुकसान हीं होगा, अरे आपको अपने सिर की चटनी थोड़ी ना बनवानी है. ओखली में सिर देना मतलब जानबूझकर संकट मोल लेना.

ओखली में सिर देना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – अरे भाई जिस मकान में रहते हो तो वहां के मकान मालिक से तो प्रीति रखो क्यों बिन बात ओखली में सिर देते हो

वाक्य – गली के गुंडे से पंगा लेकर राकेश ने ओखली में सिर दिया है

वाक्य – तुमने 50,000 वेतन वाली नौकरी छोड़ कर खुद को अपने परिवार सहित ओखली में सिर दे दिया है

वाक्य – बड़े अफसर के सामने ज्यादा बोलना ऐसे है जैसे ओखली में सिर देना

वाक्य – यह जानते हुए कि मुझे तैरना नहीं आता मैं नदी मैं कूद गया, आखिर ओखली में सिर देना