दाल में काला होना का क्या मतलब है और वाक्य प्रयोग

Meaning
दाल में काला होना मुहावरे का अर्थ (daal me kala hona muhavare ka arth) – किसी बात पर शक होना, कुछ गड़बड़ होना

दाल में काला होना idiom

दाल कई रंगों की पाई जाती है – पीली, हरी, काली आदि. काले रंग हमेशा नकारात्मकता से जोड़ा जाता है इसलिए दाल में काला होना मतलब कुछ गड़बड़ होना या किसी बात पर संदेह होना. 

कुछ लोग बड़े शक्की स्वभाव के होते हैं उन्हें हर बात पर दाल में काला लगता है, ऐसे व्यक्ति हमेशा तनाव में रहते हैं और बहुत ज्यादा सोचते हैं. 

दाल में काला होना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – रोज सरिता पढ़ने के बहाने कहीं दूर चले जाती है इससे घर वालों को दाल में काला होने की आशंका होती है

वाक्य – तुम्हारी चिकनी-चुपड़ी बातें सुनकर मुझे दाल में कुछ काला होने की आशंका हो रही है

वाक्य – एक अनजान सा व्यक्ति रोज रमेश से मिलने आता है, मुझे तो कुछ दाल में काला लग रहा है 

वाक्य – जो लोग बड़े शकी स्वभाव के होते हैं उन्हें ही हर बात पर दाल में काला लगता है

वाक्य – जब मैंने दो दाढ़ी-टोपी वालों को छुप कर बात करते हुए देखा तब मुझे दाल में बहुत कुछ काला लगा