दांत पीसना पर टिप्पणी
जब किसी को क्रोध आता है तो ऐसे व्यक्ति के चेहरे में कई भाव प्रकट होते हैं जिससे कोई भी देख कर कह सकता है कि यह व्यक्ति गुस्से में है जैसे भृकुटी तनना, चेहरा लाल होना, व्यक्ति का दहाड़ मारना, सांसो की गति तेज होना और दातों का पीसना।
दांत पीसना एक नींद में होने वाली समस्या भी है जिसे लोग एक बीमारी मानते हैं।
इससे मिलते जुलते मुहावरे हैं प्रलय मचाना, दांत किटकिटाना।
दांत पीसना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जब भी उसकी शादी के संबंध में बात करो तब वह अपशब्द तो बोलता ही है साथ में दांत अलग पीसता है
वाक्य – तुम दूसरों का मजाक करते हुए हंसते हो मगर जब तुम्हारा कोई मजाक उड़ाए तो दांत पीसने लगते हो
वाक्य – सास के ताने सुन सरिता दांत पीसने लगी
वाक्य – पत्नी के कारनामे सुनकर पति दांत पीसने लगा