हजामत बनाना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हजामत बनाना मुहावरे का अर्थ है (hajamat banana muhavare ka arth) – खूब पीटना

हजामत बनाना पर टिप्पणी

हजामत बनाना का शाब्दिक अर्थ होता है दाढ़ी बनवाना या बाल कटवाना. जब आप सलून में जाते हैं तो बाल काटने वाला आपसे कहता है की हजामत  करवा लो

परंतु मुहावरे के तौर पर इसका मतलब होता है पिटाई करना. अक्सर फिल्मों में गुंडा लोगों की खूब हजामत करता है.

हजामत बनाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – चोर को चोरी करते देख पुलिस वालों ने उसकी हजामत बना दी

वाक्य – संजय बड़ा  गुस्सेल है छोटी-छोटी बातों पर दूसरों की हजामत बना देता है

वाक्य – दसवीं की परीक्षा में बेटे के फेल हो जाने के कारण पिताजी ने उसकी खूब हजामत बनाई

वाक्य – उसने लालू पहलवान को चुनौती दे तो दी पर अंत में उसी की हजामत बनी

वाक्य – क्यों भाई आ गया स्वाद बनवाली हजामत