नाम डुबोना पर टिप्पणी
समाज में किसी व्यक्ति को उसके नाम से पहचाना जाता है और उसके काम से. इसलिए नाम की बड़ी महत्ता है यदि कोई बड़ा आदमी है तो सब उसका नाम आदर् से लेते हैं और यदि कोई निकृष्ट हैं तो सब उसका नाम अनादर से लेते हैं.
जब समाज में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की प्रतिष्ठा नष्ट हो जाती है तब नाम डुबोना या नाम डुबना का प्रयोग होता है.
In English “to lose reputation”.
नाम डुबोना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – चोरी के इल्जाम में पकड़े जाने के कारण रमेश ने अपने अफसर पिताजी का नाम डुबो दिया
वाक्य – बेटा ने परिवार का व्यापार अभी-अभी संभाला था और कुछ ही महीने में कई सालों का नाम भी डुबो दिया
वाक्य – इस बार की परीक्षा में पूरी क्लास ही एक साथ फेल होकर मास्टर जी का नाम डुबो दिया
वाक्य – सरिता ने घर से भागकर शादी करके परिवार का समाज में नाम डुबो दिया
वाक्य – कहां तो रामू का परिवार का इतना नाम है और रामू माली का काम करता है इससे तो परिवार का नाम डूबेगा ही