लकीर का फकीर होना पर टिप्पणी
‘लकीर’ का अर्थ – रेखा
अक्सर आपने देखा होगा जो गांव के भोले-भाले लोग होते हैं या बड़े-बूढ़े होते हैं वह कई पुरानी मान्यताओं पर चलते हैं जिनकी आज के आधुनिक युग में कोई उपयोग नहीं. उदाहरण के तौर पर नींबू मिर्ची लटकाना, झाड़-फूंक करवाना.
जो व्यक्ति पुरानी मान्यताओं को गांठ बांध कर चलता है उसे ही “लकीर का फकीर” कहते हैं. ऐसे व्यक्ति को समय के साथ बदलना पसंद नहीं होता वह अपनी धारणाओं को ही श्रेष्ठ मानता है
लकीर का फकीर होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – अगर व्यापार में ऊंची सफलता पानी है तो लकीर का फकीर होना बंद करो और अपनी पुरानी अवधारणा को समाप्त करो
वाक्य – मुकेश पढ़ लिखकर MA पास तो हो गया लेकिन पता नहीं लकीर का फकीर होना वह कब बंद करेगा
वाक्य – बच्चे को बुखार हो गया फिर क्या नानी हो गई शुरु नींबू मिर्ची जलाना, वह तो लकीर की फकीर है
वाक्य – भिड़े मास्टर भी ना जब देखो हमारे जमाने की बातें करता रहता है वह तो पूरा लकीर का फकीर है