आंच आना का अर्थ समझे
“आंच” शब्द का अर्थ ताप, आग की लौ, हानि होता है।आंच आना अर्थात हानि होना और आंच ना आना मतलब हानि ना होना।
आंच आना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मां ईश्वर की वह रचना है जो स्वयं कष्ट झेल लेती है मगर अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती।
वाक्य – वाहन दुर्घटना हुआ पर शुक्र है किसी को आंच नहीं आई।
वाक्य – अफसर के पढ़े-लिखे बेटे ने दुकान खोल ली।इस समाचार से परिजनों में पिताजी की प्रतिष्ठा पर आंच आ गई।
वाक्य – युद्ध में ऐसा पराक्रम दिखाओ की शत्रु हार भी जाए और हमारी सेना को आंच भी ना आए।
वाक्य – मोहल्ले में दारू पीकर लड़ाई-झगड़ा करने के कारण मोहन की इज्जत पर आंच आ गई।