दिमाग होना पर टिप्पणी
वैसे तो मानव शरीर में ईश्वर ने सभी को दिमाग दिया है परंतु इस दिमाग में भी दिमाग होने की आवश्यकता है मेरे कहने का मतलब है कि इस दिमाग में बुद्धिमत्ता का गुण भी होना चाहिए.
“दिमाग होना” मुहावरे का यही मतलब है कि कोई व्यक्ति बुद्धिमान या समझदार है
दिमाग होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – अगर तुम में दिमाग होता तो तुम्हारी यह हालत नहीं होती
वाक्य – रमेश कद का है बड़ा छोटा पर उसकी बातें सुनकर सब उसे दिमाग वाला कहते हैं
वाक्य – शिवम बड़े दिमाग वाला है तभी तो दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता जा रहा है
वाक्य – तुम में दिमाग है तभी तो तुम आज अवसर हो
वाक्य – पड़ोस में ब्याई दुल्हन तो बिना दिमाग वाली निकली