घमंड में चूर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
घमंड में चूर होना मुहावरे का अर्थ (ghamand me chur hona muhavare ka arth) – घमंड से भरपूर होना, अत्याधिक अभिमान करना

घमंड में चूर होना मुहावरे पर टिप्पणी

घमंड करने के कई कारण होते हैं जैसे अधिक शक्तिशाली होना, धनवान होना, सुंदर होना, ऊंची पोस्ट पर होना आदि। 

जब किसी कारण से कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा घमंड करने लगता है तो अक्सर ऐसा देखा गया है कि वह व्यक्ति अकड़ के चलने लगता है, दूसरों को तुछ समझता है और अभिमान के साथ बात करता है। तभी लोग कहते हैं कि वह तो घमंड में चूर है।

घमंड में चूर होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – जब से श्याम लाल सरपंच बना है वह तो घमंड में चूर है।

वाक्य – राकेश जबसे अफसर बना है वह गर्व से चूर रहता है और किसी से सीधे मुंह बात नहीं करता

वाक्य – सरिता थोड़ी सुंदर क्या है वह तो घमंड में चूर ही रहती है।

वाक्य – पंकज ने कक्षा में टॉप किया है, फिर क्या तभी से घमंड में चूर है।