एक आँख से देखना टिप्पणी
प्रकृति ने हम मनुष्यों को दो आंखें दी हैं जिससे हम यह सुंदर सृष्टि को देख सकते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि दोनों आंखों से हल्का-हल्का अलग दिखता है. आप उसका प्रेक्टिकल करके भी देख सकते हैं एक आंख बंद करिए और दूसरी आंख से देखिए फिर दूसरी आंख बंद करिए और पहली आंख से देखिए. आपको हल्का अलग अलग दिखेगा.
खैर “एक आंख से देखना” मुहावरे के तौर पर मतलब होता है सबको सम दृष्टि से देखना अर्थात सबके प्रति समान भाव रखना
एक आँख से देखना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – सरिता तो बड़ी भोली है वह चालाक व्यक्ति और सज्जन व्यक्ति दोनों को एक आंख से देखती है
वाक्य – मनुष्य भले ही सबसे भेदभाव करता हूं परंतु पालतू जानवर जैसे कुत्ता बिल्ली एक आंख से सबको देखते हैं
वाक्य – जो व्यक्ति समाधि में स्थित हो जाता है, उसको सब कुछ एक आंख से दिखने लगता है
वाक्य – एक मां के लिए उसका बच्चा सुंदर हो या कुरूप वह सबको एक आंख से देखती है
वाक्य – गौतम बुद्ध सभी प्राणी को एक आंख से देखते थे फिर चाहे मानव हो पशु हो या पक्षी