थाली का बैंगन होना टिप्पणी
बैंगन का आकार इस प्रकार का होता है कि यदि आप उसको एक प्लेट या थाली में रख दें तो थोड़ा भी थाली को तेरा-मेरा करने पर बैंगन लुढ़कना लगेगा.
जो लोग एक बात पर स्थिर नहीं रहते हैं जिनका कोई सिद्धांत नहीं, जो दल बदलू होते हैं. फायदे के अनुसार दल बदल लेते हैं ऐसे व्यक्तित्व के लोगों के लिए ही “थाली का बैंगन” मुहावरा उपयोग में आता है.
In English it means “a person who does not stick to his moral values”
थाली का बैंगन होना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – वह तो पूरा थाली का बैंगन है, अब तक कह रहा था कि मैच देखने चलूंगा और जब टिकट खरीदने की बारी आई तो मुकर गया
वाक्य – कुछ सरिता जैसी लड़कियां भी होती है जिन्हें थाली का बैंगन कहा जा सकता है जिधर धनवान लड़का देखा लगी हंसी मजाक करने
वाक्य – संजय तो पूरा थाली का बैंगन है जहां अच्छा पैसा वाला व्यक्ति मिला उसी से मेलजोल बढ़ाने लगता है
वाक्य – शांतिदूतों से बड़ा थाली का बैंगन कोई नहीं जब यह अल्पसंख्यक होते हैं तो संविधान की दुहाई देते हैं और जब बहुसंख्यक हो जाते हैं तब शरिया की मांग करते हैं
वाक्य – सिद्धू तो पूरा थाली का बैंगन है कल बीजेपी में था आज कांग्रेसमें है और अब AAP में जाने की सोच रहा है