तिल का ताड़ बनाना पर टिप्पणी
मुहावरे में शब्दों का मतलब
तिल – बीज (seed)
ताड़ – एक बहुत ऊचा और लंबा पेड़ (palm tree)
शाब्दिक अर्थ को देखें तो मतलब बनता है बीज से बड़ा पेड़ बनाना. मुहावरे के तौर पर इसका मतलब बनता है छोटी बात को बड़ा बनाना. उदाहरण के तौर पर जब 2 लोगों में झगड़ा होता है वजह कोई भी हो छोटा या बड़ा समझदारी इसी में है कि झगड़ा सुलझा लें जल्द से जल्द और केस वहीं रफा-दफा करें परंतु लोगों का ऐसा स्वभाव होता है कि वह झगड़ा और बड़ा खतरनाक और खूंखार बनाते चले जाते हैं, इसी को तिल का ताड़ बनाना कहते हैं
इससे मिलते-जुलते मुहावरे हैं जो समानार्थी है
In English
तिल का ताड़ बनाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – छोटी सी गलती के कारण तुमने अपने भाई को पीटकर तिल का ताड़ बना दिया
वाक्य – कोई तिल का ताड़ बनाना तो शंभू मलिक से सीखें
वाक्य – तुम उसके पास मत जाओ वरना विवाद और तिल का ताड़ बनेगा
वाक्य – खाने की थाली में एक बाल क्या दिख गया आर्यन ने तो तिल का ताड़ ही बना दिया
वाक्य – कुछ लोग हर बात में तिल का ताड़ बनाने में माहिर होते हैं