एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का क्या अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
एक हाथ से ताली नहीं बजती मुहावरे का अर्थ (ek haath se taali nahi bajti ka arth) – विवाद और झगड़ा एक तरफा नहीं होता

एक हाथ से ताली नहीं बजती टिप्पणी

इसका अर्थ होता है विवाद और झगड़े एक तरफा नहीं होते अर्थात किसी भी झगड़े में कोई एक व्यक्ति या एक पक्ष ही जिम्मेदार नहीं दोनों पक्ष मैं मतभेद होता है तभी जाकर झगड़ा होता है. दोनों पक्ष झगड़े में सहभागी होते हैं.

इसका दूसरा अर्थ “किसी के सहयोग के बिना काम नहीं होता” भी बनता है.

जिस प्रकार ताली बजाने के लिए आपको अपने दोनो हाथो का इस्तेमाल करना पडे़गा उसी प्रकार दो पक्षों का मतभेद बराबर होगा तभी झगड़ा हो जाएगा.

एक हाथ से ताली नहीं बजती का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पति-पत्नी के झगड़े में एक हाथ से ताली नहीं बजती

वाक्य – हिंदू-मुस्लिम दंगों में सिर्फ मुस्लिम की ही गलती नहीं क्योंकि एक हाथ से ताली नहीं बजती

वाक्य – तुम्हारी लड़की अगर मेरे लड़के से प्यार करती है तो इसमें उसका भी दोष है क्योंकि एक हाथ से ताली नहीं बजती

वाक्य – सबको साथ देना होगा तभी यह कार्य सफल होगा क्योंकि एक हाथ से ताली नहीं बजती