काला अक्षर भैंस बराबर पर टिप्पणी
यह एक कहावत है जो कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा प्रयोग होता हैं. ग्रामीण इलाकों में कई लोग कम पढ़ें या ना पढ़ें लिखें मिल जाते हैं जिनको पढ़ना लिखना बिल्कुल भी नहीं आता. ऐसे लोग सामान्य काम करते हैं जैसे खेती, गाय चराना, भैंस चराना आदि.
अगर लिखा हुआ पत्र उन्हें पढ़ने को दे दे तो वह नहीं पढ़ पाएंगे, पत्र में लिखा हुआ अक्षर उन्हें नहीं समझ आएगा उनके लिए तो यह अक्षर एक भैंस के बराबर है क्योंकि दोनों काले रंग के हैं. हर जगह काले रंग से ही लिखा जाता है इसलिए काला अक्षर भैंस बराबर.
यह कहावत एक ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है जो अक्षरों को नहीं समझ पाता, पढ़ नहीं पाता, जो पढ़ा लिखा नहीं है.
In English: “illiterate person”.
काला अक्षर भैंस बराबर का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मैं इंग्लिश मीडियम में पढ़ा हुआ हूं हिंदी का पत्र पढ़ना मेरे लिए काला अक्षर भैंस बराबर है
वाक्य – जब मैंने रामू को पत्र पढ़ने को कहा तो वह बोला कि यह मेरे लिए काला अक्षर भैंस बराबर
वाक्य – किसी पढ़े-लिखे के लिए विदेशी भाषा पढ़ना तो काला अक्षर भैंस बराबर है