छछूंदर के सिर में चमेली का तेल पर टिप्पणी
छछूंदर एक् चूहे जैसा दिखने वाला प्राणी होता है, इस प्राणी की विशेष बात यह है कि इससे दुर्गंध आती है और इसी कारण से वन्य प्राणी इसका शिकार नहीं करते। वहीं दूसरी ओर चमेली का तेल बेहद ही गुणकारी और खुशबूदार होता है।
कहावत “छछूंदर के सर में चमेली का तेल” मैं चमेली का तेल एक उत्कृष्ट वस्तु है और छछूंदर निकृष्ट जीव। इसी तरह से इस कहावत का अर्थ बनता है अयोग्य व्यक्ति को बहुमूल्य वस्तु मिलना।
Proverb in English “A Necklace of Pearls in a Monkey’s Neck”.
एक गाना भी प्रसिद्ध है छछूंदर के सर पे ना भाए चमेली कहां राजा भोज कहां गंगू तेली।
छछूंदर के सिर में चमेली का तेल का वाक्य
वाक्य – अफसर के पद पर SC ST वाले को नौकरी मिलना ऐसा है जैसे छछूंदर के सिर में चमेली का तेल।
वाक्य – भैंस जैसे मोहक को मॉडल जैसी बीवी मिली है, मानो छछूंदर के सिर में चमेली का तेल।
वाक्य – भिखारी को शेरवानी पहनाना वैसे ही है जैसे छछूंदर के सिर में चमेली का तेल।
वाक्य – ‘छछूंदर के सिर में चमेली का तेल’ यह कहावत तो हर राजनेता के लिए सटीक बैठती है क्योंकि ज्यादातर पढ़े-लिखे नहीं होते।