गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का अर्थ (gade murde ukhadna muhavare ka arth) –
- पुरानी बातें याद करना
- पुरानी बातें फिर से उभारना
गड़े मुर्दे उखाड़ना के अर्थ को समझे
English me meaning “Digging up the dead issues”
गड़े मुर्दे उखाड़ना का अर्थ होता है पुरानी बातों पर चर्चा करना. अक्सर पुरानी बातें जो हमें याद रह जाती है वो तो दुखदाई ही होती है
यह बीती बातें वर्तमान में मतभेद का कारण भी बन सकती है इसलिए कहा जाता है कि गड़े मुर्दे उखाड़ने का कोई लाभ नहीं क्योंकि इससे हमें दुख ही मिलता है
गड़े मुर्दे उखाड़ना मुहावरे का वाक्य
वाक्य – जीवन में जो वर्तमान पर ध्यान ना देकर गड़े मुर्दे उखाड़ेगा वह व्यक्ति हमेशा दुखी ही रहेगा
वाक्य – अब तो तुम्हारी शमशेर से बोलचाल दोबारा शुरू हो गई है, अब क्यों गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हो?
वाक्य – दुश्मनी छोड़ो और दोस्ती का हाथ थामो .यू गड़े मुर्दे उखाड़ने से कुछ नहीं होगा
वाक्य – सरिता बूढ़ी होने को आई लेकिन जब देखो अपने बचपन की बात कर गड़े मुर्दे उखाड़ती रहती है
वाक्य – चुप करो और गड़े मुर्दे उखाड़ना बंद करो