गागर में सागर भरना का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ (gagar me sagar bharna ka arth) – कम शब्दों में अधिक कहना

गागर में सागर भरना पर टिप्पणी

“गागर” का अर्थ: गगरिया या घड़ा 

किसी गागरिया या घड़े में सागर नहीं भर सकता क्योंकि सागर तो काफी बड़ा होता है और एक गगरिया उसके सामने है ही क्या लेकिन जब गागर में सागर भरने की बात आए तो मतलब होता है कम शब्दों में बहुत कुछ कह जाना.

जब किसी दोहे, चौपाई, छंद में से कई अर्थ निकलते हैं तब गागर में सागर भरना मुहावरे का प्रयोग होता है. गागर में सागर भरना कवि बिहारी लाल की रचना है या कहे तो बिहारी लाल के विषय में प्रसिद्ध है.

In English it means “express much in a few words”.

गागर में सागर भरना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – तुलसीदास के दोहों की तो क्या बात है बस चंद पंक्तियों में गागर में सागर भर देते हैं

वाक्य – गागर में सागर भरने का काम तो कोई कवि ही कर सकता

वाक्य – वाह भाई वाह! रमेश ने आज क्या भाषण कहा, मानो गागर में सागर भर दिया हो

वाक्य – हमारे गुरुजी जब बोलना शुरू करते हैं तो कई बार गागर में सागर भर देते हैं