ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का सही अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌ईंट से ईंट बजाना मुहावरे का अर्थ (eent se eent bajana ka arth) – उचित प्रतिकार करना, परास्त करना, नष्ट करना, करारा जवाब देना

ईंट से ईंट बजाना पर टिप्पणी

ईट से ईट बजाना यह एक बहुचर्चित मुहावरा है जिसके कई मतलब निकाले जा सकते हैं लेकिन आसान भाषा में कहें तो किसी की फाड़ देना. 

किसी ने आपको कुछ उल्टा बोल दिया तो आपने उनको उचित प्रतिकार किया तो इस मुहावरे का प्रयोग होगा, कबड्डी के खेल में यदि एक टीम ने दूसरे को हरा दिया तब भी इसका प्रयोग होगा, युद्ध में या लड़ाई में अगर एक समूह ने दूसरे को हरा दिया तब भी इसका प्रयोग हो सकता है.

In English “To destroy”.

ईंट से ईंट बजाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – तुम मुन्ना पहलवान से पंगा मत लो वरना वह तुम्हारी ईट से ईट बजा देगा

वाक्य – संजय बहुत ही झगड़ालू स्वभाव का है वह दूसरों की ईट से ईट बजाने को तत्पर रहता है

वाक्य – कबड्डी के खेल में हम हारने लगे थे परंतु फिर बाजी पलटी और हमने विपक्ष की ईट से ईट बजा दी 

वाक्य – रूस यूक्रेन युद्ध में रूस ने यूक्रेन की ईंट से ईंट बजा दी

वाक्य – हमने गांव में आए हुए डाकुओं की ईंट से ईंट बजा दी और सब भाग खड़े हुए