गंगा नहाना पर टिप्पणी
यदि आप भारत के वासी हैं तो आप गंगा नदी को जानते होंगे परंतु फिर भी बाहर के वासियों के लिए मैं बता दूं कि गंगा एक पवित्र नदी है जो हिमालय से बहती है
हिंदुओं में ऐसी आस्था है कि गंगा नदी पापों से मुक्ति देने वाली है अर्थात गंगा में नहाने से पाप का अंत हो जाता है
उसी प्रकार जब “गंगा नहाना” एक मुहावरे की तरह प्रयोग होता है तब कर्तव्य से मुक्ति पाना मतलब होता है कर्तव्य से मुक्ति तभी पाई जा सकती है जब कर्तव्य पूरे हो जाए
गंगा नहाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – एक बार मेरी सारी बेटियों की शादी हो जाए फिर मैं गंगा नहा लूंगा
वाक्य – रमेश दिन-रात ऑफिस में बहुत मेहनत करता है कहता है प्रोजेक्ट खत्म करके ही गंगा नहाना है
वाक्य – बेटा एक बार तुम्हारी नौकरी लग जाए फिर मैं गंगा नहा लूंगा
वाक्य – जब तक संजय का दाखिला कॉलेज में नहीं हो जाता तब तक मैं गंगा नहीं ना सकता
वाक्य – बेटा मैं बूढ़ा हो गया हूं अब मेरी गंगा नहाने की इच्छा है