गरीब की लुगाई सबकी भौजाई पर टिप्पणी
इस कहावत में शब्दों का मतलब
लुगाई – बीबी
भौजाई – भाभी
इन शब्दों से तो कहावत बनता है – गरीब की बीवी सबकी भाभी होती है
वैसे तो हर स्त्री हमारी भाभी नहीं होती, हम अपने भाई की बीवी को ही भाभी कह सकते हैं परंतु किसी और स्त्री कौ नहीं। अन्य स्त्री को हमें बहन से संबोधित करना चाहिए परंतु किसी गांव में किसी कमजोर अथवा गरीब की स्त्री को हर कोई भाभी समझ कर उनसे हंसी-मजाक अथवा उन पर तंज कसते हैं।
यदि कोई अमीर सेठ या अधिकारी हो तो कोई भी पुरुष उनकी स्त्री से हंसी मजाक करने की हिम्मत नहीं रखेगा।
इसलिए गरीब व कमजोर की बीवी सब की भौजाई अर्थात कमजोर का हर कोई लाभ उठाता है।
गरीब की लुगाई सबकी भौजाई वाक्य प्रयोग
वाक्य – बॉलीवुड में नई अभिनेत्रियों की हालत गरीब की लुगाई सब की भौजाई की तरह होती है।
वाक्य – सारे गांव वासियों की सरिता के प्रति रवैया गरीब की लुगाई सब की भौजाई की तरह है।