लंगूर के हाथ में अंगूर पर टिप्पणी
यह कहावत किसी की हंसी उड़ाने के लिए प्रयोग होता है समाज में पैसे, ऊंची पोस्ट का बड़ा बोलबाला है। जिसके पास पैसा और ताकत है लोग उसी को पूछते हैं, इसी कारण से एक सुंदर व गोरी लड़की काले लड़के से भ्याह जाती है।
अगर किसी के पास अच्छा पैसा है और लड़की वाले गरीब मगर लड़की सुंदर है तो ऐसी लड़की लड़के से शादी कर लेती है, तब देखने वाले कहते हैं लंगूर के हाथ में अंगूर अर्थात अयोग्य के पास बहुमूल्य वस्तु या व्यक्ति होना।
In English the similar proverb will be “A diamond in the hands of a child”.
लंगूर के हाथ में अंगूर का वाक्य
राकेश और सरिता की जोड़ी देख मेरे मुंह से “लंगूर के हाथ में अंगूर” निकल गया