गुड़ गोबर करना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थ (gud gobar karna muhavare ka arth) – काम बिगाड़ना

गुड़ गोबर करना पर टिप्पणी

इस मुहावरे का मतलब होता है बने बनाए काम को बिगड़ना या किए कराए पर पानी फेरना. जब कोई कार्य अपने अंतिम चरण पर हो और फिर उस कार्य में कोई विघ्न डाल दे और वह पूरा कार्य ही नष्ट हो जाए तब हम कहेंगे कि सारा गुड गोबर कर दिया.

मुहावरे में “गुड” एक अच्छा वस्तु है और “गोबर” एक खराब वस्तु. कोई अच्छे काम को खराब कर दे तो उसके लिए कहेंगे गुड़ को गोबर करना या गुड़ गोबर करना.

गुड़ गोबर करना का वाक्य में प्रयोग

वाक्य – मैंने बड़े पापड बेलकर झूठ बोलकर मोहक को इस काम के लिए मनाया था लेकिन रमेश ने सच बोल गुड़ गोबर कर दिया

वाक्य – पड़ोस में बहुत अच्छा माता का जगराता चल रहा था लेकिन बारिश  के आने से सब गुड गोबर हो गया

वाक्य – तुमने खीर बनाई उसमें दूध डाला केसर डाला मगर चीनी ना डालकर सारा गुड गोबर कर दिया

वाक्य – हमारे मनोरंजन में आनंद ही आनंद हो रहा था लेकिन तभी बिजली ने गुड़ गोबर कर दिया और अंधेरा हो गया

वाक्य – हमारी टीम मैच जीत रही थी लेकिन तभी बारिश ने सब गुड़ गोबर कर दिया