उल्लू बनाना पर टिप्पणी
वैसे तो उल्लू एक रात्रि में बिहार करने वाला पक्षी होता है जो थोड़ा डरावना भी दिखता है पर पता नहीं किसी को मूर्ख बनाने को उल्लू से जोड़ना कब से प्रचलन में आ गया
दो प्रकार के लोग होते हैं चतुर और भोले-भाले। भोले-भाले लोगों को उल्लू बनाना बहुत आसान है वही शातिर और चतुर लोग कभी भी उल्लू नहीं बनते।
उल्लू बनाना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – तुम इतना पढ़ लिख कर भी हर आने जाने वाले से उल्लू बन जाते हो
वाक्य – भोले भाले लोगों को यह लोग उल्लू बना कर धर्म परिवर्तन करआते थे
वाक्य – छोटा बच्चा खेल-खेल में बोला उल्लू बनाया बड़ा मजा आया
वाक्य – एक अच्छा सेल्समेन(salesman) दूसरों को उल्लू बनाने में माहिर होता है
वाक्य – अगर तुम बड़े अफसर को उल्लू बना सको तो मैं मानूं