कान काटना टिप्पणी
जब कोई व्यक्ति किसी क्षेत्र में अन्य की तुलना में अधिक बुद्धिमान होता है, अधिक चालाक होता है और वह दूसरों को मात देने की क्षमता रखता है और समय-समय पर मात देता भी रहता है तो इसे कहते हैं ‘कान काटना’ जिसका मतलब होता है चालाकी में आगे होना.
In English the idiom means “being extra smart”.
कान काटना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मोहक के लड़के को देखो इतनी छोटी उम्र में बड़े बड़ों के कान काट रहा है
वाक्य – एक जमाना था जब रामू को सभी लल्लू लाल बोलते थे और आज वह सबके कान काटता फिरता है
वाक्य – निबंध लेखन प्रतियोगिता में रमेश ने सबके कान काट लिया
वाक्य – संत तो सीधा सज्जन आदमी होता है उसे दूसरों के कान काटने में कोई रुचि नहीं होती
वाक्य – माधुरी मेरे सामने आंख दिखा रही थी आज मैंने उसके ही कान काट लिए