कुआँ खोदना टिप्पणी
अक्सर जो लोग दूसरों से बैर रखते हैं वह चाहते हैं कि दूसरा व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाए और उन्हें हानि पहुंचाने के लिए कुआं खोदते हैं, कुआं खोदने का मतलब है कोई षड्यंत्र या जाल बिछाना जिससे दूसरे व्यक्ति को हानि होय.
Meaning in English “try to harm someone“.
कुआँ खोदना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – रमेश के ढाबे के सामने ही किसी ने दूसरा ढाबा खोल दिया, इससे रमेश उनके लिए कुआं खोदने लगा
वाक्य – कर्मफल के अनुसार जो लोग दूसरों के लिए कुआं खोदते हैं एक दिन वही उस कुएं में गिरते हैं
वाक्य – जिस भाई के लिए मैं पूरी जिंदगी कुआं खोदता रहा आज वही भाई मेरा सहारा बनकर उभरा है
वाक्य – हमें अपने को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि कभी दूसरों के लिए कुआं ना खोदना पड़े