हवाई किले बनाना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
‌‌‌हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ (hawai kile banana muhavare ka arth) – कोरी कल्पना करना

हवाई किले बनाना पर टिप्पणी

जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हम बहुत सपने देखते हैं, बैठे-बैठे सोच लेते हैं कि “मैं इतना बड़ा आदमी बनूंगा”, “बड़ा अफसर बनूंगा”, “मैं खूब पैसा कमा लूंगा”. अतः काल्पनिक उपलब्धियों का चिंतन करते हैं. 

लेकिन यह सब सोचने का क्या लाभ है. इससे हमारी हकीकत तो नहीं बदलती, हकीकत में परिवर्तन लाने के लिए हमें जमीनी मेहनत करनी पड़ती है समय देना पड़ता है. कोरी कल्पना करना या सपनों में उपलब्धियां प्राप्त करने को ही ‘हवाई किले’ बनाना कहते हैं 

In English the idiom means “fantasy”.

हवाई किले बनाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – रमेश जब देखो हवाई किले बनाता रहता है कभी कहता है मैं आईएस बनूंगा, कभी कहते हैं व्यापारी बनूंगा, कभी कहता है डॉक्टर बनूंगा.

वाक्य – अगर जीवन में सफल बनना है तो मेहनत करना पड़ता है यू हवाई किले बनाने से क्या लाभ है

वाक्य – संजय करता कुछ नहीं बिस्तर पर पड़े पड़े हवाई किले बनाता रहता है

वाक्य – पहले मैं भी हवाई किले बनाया करता था, ऐसे मैंने काफी समय नष्ट कर दिया