जान हथेली पर रखना का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌जान हथेली पर रखना मुहावरे का अर्थ (jaan hatheli par rakhna muhavare ka arth) – प्राणों की परवाह न करना

जान हथेली पर रखना पर टिप्पणी

जो लोग निडर होते हैं, अपने जीवन की परवाह नहीं करते वह लोग अपने जान हथेली पर रखकर चलते हैं ऐसा आपने शायद सुना हो किसी चलचित्र(movie) में. 

जो देश की सीमा पर तैनात सैनिक होते हैं उनको इस बात का ज्ञान होता है कि यदि कोई घुसपैठिया, आतंकवादी से भिड़ना हुआ तो जान भी जा सकती है फिर भी वह अपना काम ईमानदारी से करते हैं, इसी को जान हथेली पर रखना कहते हैं.

In English “Carrying a motive without fearing for life”.
Marathi

जान हथेली पर रखना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – अंडरवर्ल्ड डॉन से पंगा लेना मतलब जान हथेली पर लेना 

वाक्य – मराठा और सिख लोग जान हथेली पर रखकर म्लेच्छ लोगो से युद्ध करते थे

वाक्य – महेश ने जान हथेली में रखकर जलते घर से बच्चों को बचाया 

वाक्य – जिहादी और आतंकवादी जान हथेली पर रखते हैं और कभी भी फट जाते हैं

वाक्य – कश्मीर घाटी में सभी सैनिक जान हथेली पर रखकर देश की सेवा करते हैं