मुंह ताकना पर टिप्पणी
याद कीजिए जब अध्यापक आपसे प्रश्न पूछता है तब आप अपने मित्र का मुंह कैसे ताकने लगते हैं अर्थात देखने लगते हैं।
ऐसा क्यों? ऐसा इसीलिए क्योंकि आप अपने मित्र से अपेक्षा करते हैं कि वह शायद उत्तर देगा। “मुंह ताकना” वैसे ही एक मुहावरा है जिसका मतलब दूसरों पर निर्भर होना होता है
मुंह ताकना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जो स्वाभिमानी होते हैं वह कभी किसी का मुंह नहीं ताकते
वाक्य – रमेश जब तक बेरोजगार था उसे पैसों के लिए अपने माता-पिता का मुंह ताकना पड़ता था
वाक्य – अपाहिज व्यक्ति को हर छोटे-बड़े काम के लिए दूसरों का मुंह ताकना पड़ता है
वाक्य – यहां पर मुंह देखने से कुछ नहीं होगा, यहां तो सब कुछ खुद ही करना होगा