आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
‌‌‌आँखें दिखाना मुहावरे का अर्थ (aankhein dikhana muhavare ka arth) – गुस्से से देखना

आँखें दिखाना पर टिप्पणी

याद कीजिए जब किसी ने आप पर गुस्सा किया हो. क्रोध के समय उसकी आंखें बड़ी बड़ी हो जाती है और भृकुटि(eyebrows) तन जाती है. जब कोई किसी को आंखें दिखाए तो मतलब बनता है गुस्से से देखना.

मैं अपना उदाहरण दूं तो एक दिन जब मैं कक्षा से बाहर जा रहा था तो कुछ लड़कों ने मेरे सर के पीछे छूकर मजे लेने की कोशिश करी जिससे मुझे क्रोध आ गया और मैंने मुड़कर सबको आंखें दिखाइए. 

आँखें दिखाना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – मैंने सब सच्चाई छोटू की पिताजी को बताती तो छोटू मुझे आंखें दिखाने लगा

वाक्य – कुछ लोग आंखें दिखाने में माहिर होते हैं मगर जमीनी तौर पर कुछ नहीं करते

वाक्य – पुलिस वालों ने चोर को आंखें दिखाते हुए कहा सच सच बताओ चोरी का सामान कहां रखा है 

वाक्य – उधारी का पैसे वापस देने से मना करने से सेठ आंखें दिखाने लगा

वाक्य – रस्ते में मुझे किसी ने छेड़ दिया तभी मैंने उसे मुड़ कर आंखें दिखाई