हाथ पीले करना टिप्पणी
बहुचर्चित सरल व सामान्य मुहावरा, इसका मतलब होता है किसी का विवाह करा देना. वैसे तो आमतौर पर माता-पिता अपनी बेटी का जब रिश्ता पक्का करना होता तभी कहते हैं कि “हमें तो अपनी बेटी के हाथ पीले करने हैं”. यह वाक्य एक लड़के के लिए कम ही प्रयोग होता है.
हाथ पीले करना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – हमारी बिटिया रानी की उम्र काफी हो गई है इसलिए उसके हाथ पीले होने में संकट आ रही है
वाक्य – शिवम तो ठहरा जन्मजात बैरागी कहता है मैं कभी अपने हाथ पीले नहीं करूंगा
वाक्य – पड़ोस में एक पागल रहता है कहता है मुझे अपने पालतू कुत्ते के हाथ पीले कराने हैं
वाक्य – सुशीला जैसे ही 18 साल की हुई वह अपने माता जी से अपने हाथ पीले कराने की जिद लेकर बैठ गई
वाक्य – पति के मर जाने के बाद ट्विंकल को अपने हाथ दोबारा पीले करने हैं परंतु कौन आदमी मानेगा