हवा हो जाना का क्या मतलब है और वाक्य में प्रयोग

Meaning
हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ (hawa ho jana muhavare ka arth) – गायब हो जाना, भाग जाना

गुस्सा हवा हो जाना मुहावरे का अर्थ (gussa hawa ho jana muhavare ka arth) – गुस्सा खत्म होना

हवा हो जाना पर टिप्पणी

यह तो बड़ा ही सरल और सामान्य मुहावरा है जिसका अर्थ होता है गायब हो जाना. जब कोई व्यक्ति किसी कारणवश किसी जगह से भाग जाता है तब हम कहता है यह व्यक्ति तो हवा हो गया

जिस प्रकार हवा का गुण है कि वह हर समय बहती रहती है वह एक स्थान पर नहीं रहती. इस कमरे में जो हवा है वह दूसरे ही क्षण दूसरे कमरे में या बाहर निकल जाती है उसी प्रकार हवा हो जाना मतलब गायब हो जाना

इसका समानार्थी मुहावरा है रफू चक्कर होना

हवा हो जाना मुहावरे का वाक्य

वाक्य – भारतीय सेना को आता देख पाकिस्तानी सेना हवा हो गई

वाक्य – खडूस संजय को आता देख सरिता सब काम बंद कर हवा हो गई

वाक्य – मास्टर जी को आता देख शिवम कक्षा से हवा हो गए