काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ (kaam tamam karna muhavare ka arth) – नष्ट करना, मार डालना

काम तमाम करना पर टिप्पणी

अक्सर आपने सुना होगा जब दो व्यक्ति एक दूसरे से लड़ते हैं तब वह कहते हैं कि “मैं तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा”। इसका मतलब होता है कि मैं तुम्हें मार डालूंगा।

इसका दूसरा अर्थ अंत करना, नष्ट करना भी होता है। ऐसे मुहावरे कोई  सभ्य लोग अपनी भाषा शैली में उपयोग नहीं करते। 

काम तमाम करना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आज या तो वह नहीं या तो मैं नहीं, आज मैं उसका काम तमाम कर के ही रहूंगा

वाक्य – जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है देश में कांग्रेस का काम तमाम होता जा रहा है

वाक्य – पप्पू पहलवान ने नए थानेदार को षड़यंत्र तहत काम तमाम कर दिया

वाक्य – तुमने हस्तमैथुन कर करके अपने शरीर का काम तमाम कर दिया है

वाक्य – फिरौती की रकम न मिलने पर सेठ जी का गुंडों ने काम तमाम कर दीया