दस्तक देना मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग

Meaning
दस्तक देना मुहावरे का अर्थ (dastak dena muhavare ka arth) – दरवाजा खटखटाना, आगमन की सूचना पाना

दस्तक देना मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में 

जब कोई व्यक्ति किसी के घर जाता है तब वह दरवाजा खटखटाता है इससे घर के लोग यह जान जाते हैं की कोई आया है. अतः किसी के आने की सूचना की पुष्टि हो जाती है. इसे ही दस्तक देना कहते हैं.

किसी के आगमन अथवा आने की सूचना के संबंध में हम इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं

दस्तक देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – आए दिन कोई न कोई मेहमान घर पर दस्तक देता रहता है

वाक्य प्रयोग – यदि कोई दरवाजे पर दस्तक दे तो तुम खोलना मत

वाक्य प्रयोग – मेरे इस दुख भरे संसार में पता नहीं लक्ष्मी कब दस्तक देगी

वाक्य प्रयोग – जबसे उनके बेटे को नौकरी लगी है तो मानो उनके परिवार में खुशियों ने दस्तक दी है

वाक्य प्रयोग – चोर के घर में जैसे ही पुलिस वालों ने दस्तक दी चोर पिछले दरवाजे से भाग उठा