गुल खिलाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग

गुल खिलाना मुहावरे का अर्थ (gul khilana muhavare ka arth) –  

  • कुछ नया एवं निंदनीय कार्य करना
  • बखेड़ा खड़ा करना

गुल खिलाना पर टिप्पणी

गुल खिलाना एक आम बोलचाल में बोले जाने वाला मुहावरा है जिसका मतलब कोई गुप्त और निंदनीय कार्य करना होता है. अक्सर यह वाक्य उन लोगों को बोला जाता है जिन का चक्कर किसी के साथ चल रहा होता है.  

गुल खिलाना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – हमेशा कोई ना कोई नया गुल खिलाता रहता है

वाक्य – सरिता रोज नया-नया गुल खिला कर परिवार की नाक कटाती है

वाक्य – पत्नी ने पति को आज गुल खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया

वाक्य – रमेश गर्म स्वभाव का है, वह जहां जाता है कोई गुल अवश्य खिलाता है