दाहिना हाथ होना का अर्थ, वाक्य प्रयोग

दाहिना हाथ होना मुहावरे का अर्थ (dahina hath hona muhavare ka arth) –

  • सबसे बड़ा सहायक 
  • विश्वास पात्र माना

दाहिना हाथ होना पर टिप्पणी

हम मनुष्यों के दो हाथ होते हैं जिसमें दाहिना हाथ ही ज्यादा काम में लिया जाता है फिर चाहे कोई सामान पकड़ना हो, खाना खाना हो, या लिखाई करनी हो। यदि किसी व्यक्ति विशेष के लिए “दाहिना हाथ होना” वाक्य प्रयोग किया जाए तो इसका मतलब होता है वह व्यक्ति हमारे बड़े काम का है। अतः सहायक है ।

इस मुहावरे का दूसरा अर्थ विश्वास पात्र होना भी होता है।

In English it means “Someone’s right hand man”

दाहिना हाथ होना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – पप्पू गुंडा का रमेश भाई दाहिना हाथ थे जिसे हाल ही में पुलिस वालों ने एनकाउंटर कर डाला।

वाक्य – व्यापार में पंकज पिताजी का दाहिना हाथ था, उसके चले जाने के बाद पिताजी दुविधा में पड़ गए।

वाक्य –  मोहक मेरा दाहिना हाथ है वह मेरे से कभी चलाकि नहीं करेगा।

वाक्य – तेनालीराम राजा का दाहिना हाथ है वह उन्हें कभी गलत मार्ग नहीं दिखाएगा।