लट्टू होना पर टिप्पणी
सरल व सामान्य मुहावरा जिसका मतलब होता है किसी के प्यार में सम्मोहित होना. जब कोई लड़का किसी लड़की अथवा लड़की किसी लड़के के लिए प्यार में पागल होती है तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो उसके प्यार में लट्टू है.
परंतु किसी के प्यार में सम्मोहित हो ना ही केवल इस मुहावरे का अर्थ नहीं है किसी को admire करना जैसे लोग फिल्म स्टारों, क्रिकेटर को admire करते है तो यहां पर भी “लट्टू होने” का प्रयोग हो सकता है
In english लट्टू होना means “to be fascinated, to fall in love”
लट्टू होना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – फिल्म स्टारों में सिर्फ एक ही है जिस पर मैं लट्टू हु और वह है अक्षय कुमार
वाक्य – 90 के दशक में लोग ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर लट्टू थे
वाक्य – लोग तो संसार में ही लट्टू रहते हैं लेकिन मैं प्रभु दर्शन के लिए लट्टू हूं
वाक्य – मोहक तो नैंसी पर लट्टू है हमेशा उसी की बातें करता रहता है
वाक्य – अगर तुम किसी पर लट्टू हो तो बेझिझक होकर उसको प्यार का इजहार कर दो