चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे का अर्थ (chadar se bahar pair pasarna) – आमदनी से अधिक खर्च करना

चादर से बाहर पैर पसारना मुहावरे पर टिप्पणी

चादर से बाहर पैर पसारना एक पुराना मुहावरा है जिसका अर्थ आमदनी से अधिक खर्च करना होता है।

इसके सामान एक कहावत(लोकोक्ति) भी है तेते पाँव पसारिए जेती लंबी सौर जिसका अर्थ होता है हमें उतना ही खर्च करना चाहिए जितना हमारा सामर्थ।

यदि कोई चादर से बाहर पैर पसारेगा तो उसका नुकसान ही होगा जैसे मच्छर काट सकता है अथवा ठंड में पैर चादर के बाहर निकालने से ठंड भी लग सकती है।

चादर से बाहर पैर पसारना का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – चादर से बाहर पैर पसारने वाले कई बार विपत्ति में फंस जाते हैं।

वाक्य – जो लोग क्रेडिट कार्ड(credit card) रखते हैं वह अक्सर चादर से बाहर पैर पसारते हैं।

वाक्य – तुम्हारी चादर से बाहर पांव पसारने की आदत से आज हमें उस आदमी से उधार मांगना पड़ा जिससे हमारी दुश्मनी है।

वाक्य – सौ रुपये ही रोज का कमा पाते हो फिर इतना सामान क्यों खरीदते हो? चादर से बाहर पैर पसारने में कौन सी अकलमंदी है।

वाक्य – तुम्हारी चादर से बाहर पैर पसारने की आदत से ही आज हमें ब्याज पर ब्याज चुकाना पड़ रहा है ।