नीचा दिखाना मुहावरे पर टिप्पणी
मनुष्य के जीवन में अक्सर विभिन्न मुहावरों का प्रयोग होता रहता है जिनमें से एक है “नीचा दिखाना” जिसका मतलब होता है किसी व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को अपमानित करना. अपमानित करने के लिए व्यक्ति तंज कस सकता है, कटु वचन बोल सकता है
In English the idiom means “to humiliate someone”.
नीचा दिखाना वाक्य में प्रयोग
वाक्य – रोहन बड़ा मुंहफट है, हमेशा दूसरों को अपनी कटु वाणी से नीचा दिखाता रहता है
वाक्य – आज अध्यापिका ने पंकज को कक्षा में देरी से आने पर मुर्गा बनाकर नीचा दिखाया
वाक्य – वह मंदबुद्धि तो अपने बाप को ही हर जगह नीचा दिखा देता है
वाक्य – सरिता पता नहीं कहां-कहां गुल खिलाकर आती है, अपने कर्मों से हमेशा परिवार वालों को नीचा दिखाती है