घास खोदना मुहावरे का मतलब समझे
बाग, बगीचे व घर के आंगन में घास उगने में देर नहीं लगती और इसे हटाना भी आसान है।अतः घास खोदना एक सामान्य व तुच्छ काम है।
आप और हमारे पास दिन में कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं और यदि वह काम छोड़कर हम घास खोदने लगे तो ऐसे हमारा कीमती समय व्यर्थ हो जाएगा। घास तो कोई मामूली व्यक्ति भी खोद सकता है इसलिए घास खोदना अर्थात समय नष्ट करना।
घास खोदना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य – मैंने तो परीक्षा के लिए तैयारी ही नहीं की।लगता है मुझे परीक्षा के समय घास खोदना पड़ेगा।
वाक्य – श्याम जब से रोग ग्रस्त हुआ है वह घर बैठकर घास खोद रहा है।
वाक्य – तुमने नौकरी छोड़ दी।मूर्ख अब घर बैठकर क्या घास खोदोगे?
वाक्य – कोरोना काल में कई लोगों को घर बैठकर घास खोदनी पड़ी।