मैदान मारना मुहावरे का क्या अर्थ है और वाक्य प्रयोग

Meaning
मैदान मारना मुहावरे का अर्थ (maidan marna muhavare ka arth) – जीत जाना, सफलता प्राप्त करना

मैदान मारना पर टिप्पणी

आपने यह तो सुना ही होगा कर “हर मैदान फ़तेह” इसका क्या मतलब है? इसका यही मतलब है कि अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना. मुहावरे में “मैदान” से मतलब क्षेत्र से है जैसे IT, खेल, व्यापार आदि. और मारना मतलब जीत हासिल करना. किसी खेल से भी जब कोई व्यक्ति जीत जाता है तब कहा जाता है कि उसने तो आज मैदानी ही मार लिया

मैदान मारना का वाक्य प्रयोग

वाक्य – आज तो कबड्डी में राकेश ने अकेले ही मैदान मार लिया

वाक्य – इस संसार में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका हाथ में जादू होता है वह जिस क्षेत्र में जाते हैं वही मैदान मार लेते हैं

वाक्य – एक जमाना था जब सलमान खान को बॉलीवुड का राजा कहते थे मगर अब अक्षय कुमार ने मैदान मार लिया है

वाक्य – औरंगजेब के शासनकाल में शिवाजी के नेतृत्व में मराठों ने जैसे मैदानी ही मार रखा था

वाक्य – शिवम ने तो वेब स्टोरीज में जबरदस्त मैदान मार रखा है और दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है