मुंह में खून लगना मुहावरे का अर्थ समझे
जीवन में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो व्यक्ति यदि एक बार भी कर ले फिर वह बार-बार करने की चेष्टा करता है।
यदि आप कोई स्वादिष्ट व्यंजन खा ले जैसे गोलगप्पा तो आपका मन करेगा कि मैं रोज खाऊ।इसे कहते हैं लत लगना।जब किसी व्यक्ति को किसी चीज की लत लगती है तब “मुंह में खून लगना” मुहावरे का प्रयोग होता है।
यह काफी असामान्य मुहावरा है जो आम बोलचाल में शायद ही कहीं प्रयोग होता हो।
मुंह में खून लगना का वाक्य प्रयोग
वाक्य – जबसे मोहक ने शादी में शराब पी है मानो उसके मुंह में खून लग गया है।अब वह हर सप्ताह शराब का सेवन करता है।
वाक्य – मेरे चाचा संजय बहुत बड़े जुआरी है।तुम उनसे दूर ही रहना कहीं वे तुम्हारे मुंह में भी खून ना लगा दे।
वाक्य – कोई एक बार घूस का पैसा लेले फिर उसके मुंह में खून लग जाता है।
वाक्य – सरकारी अफसरों के तो मुंह में खून लगा हुआ है, जब तक उन्हें नोटों की गड्डी ना दिखाओ तब तक कोई काम नहीं करते।