अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना पर टिप्पणी
वैसे तो जीवन में जो भी अच्छा बुरा होता है उसके जिम्मेदार हम स्वय होते हैं फिर भी सामान्य तौर पर यदि हम अपना नुकसान खुद ही करा देते हैं जानबूझकर या शायद ना जान कर तो हम कहते हैं हमने तो अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार दी.
In english “to dig one’s own grave”.
अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – अध्यापिका से लड़ झगड़ कर तुमने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली, वह तुम्हें फेल भी कर सकता है
वाक्य – हाथ में आई अच्छी नौकरी को संजना ने ठुकरा कर अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली
वाक्य – बेवजह गुंडे के मुंह लग कर तुमने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली
वाक्य – अपने पिताजी से लड़-झगड़ कर रमेश संपत्ति से बेदखल हो गया उसने तो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली
वाक्य – गुस्से में तुमने अपना कंप्यूटर तोड़ के अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लिया है, अब काम कैसे करोगे