नहले पे दहला मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Meaning
नहले पे दहला मुहावरे का अर्थ (nehle pe dehla muhavare ka arth) – करारा जवाब देना

नहले पे दहला मुहावरे का अर्थ आसान भाषा में

जीवन में ऐसे कई शन आते हैं जब हम कुछ ऐसा कर जाते हैं अथवा कह जाते हैं जिससे प्रतिद्वंदी चारों खाने चित हो जाता है और उसे करारा जवाब मिल जाता है 

यह मुहावरा नीचे लिखे निम्नलिखित रूपों में भी प्रयोग होता है 

  • नहले पे दहला मरना 
  • नहले पे दहला होना 
  • नहले पे दहला चालाना    

नहले पे दहला मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

वाक्य प्रयोग – शतरंज के खेल में राम ने श्याम की रानी गिराकर तो मानो नहले पर दहला मार दिया

वाक्य प्रयोग – तुम व्यापार करने की सोच ही रहे थे और उसने दो दो व्यापार खड़े भी कर दिया. यह तो नहले पर दहला पड़ गया

वाक्य प्रयोग – भारत मैच हार रहा था मगर विराट कोहली ने 6 बोलों पर 6 छक्के मारकर नहले पर दहला मार दिया

वाक्य प्रयोग – किशोर ने शाम को बहुत धमकाया मगर श्याम ने थाने में रपट लिखवा कर उस पर कार्रवाई करवा दी. यह तो नहले पर दहला पड़ गया

वाक्य प्रयोग – सुरेश को सब मूर्ख समझते थे मगर आज उसने अध्यापक के प्रश्न का ठीक-ठीक उत्तर देकर मानो नहले पर दहला मार दिया

वाक्य प्रयोग – 2019 के चुनाव में विपक्षी दल को पूरा यकीन था कि बीजेपी हारेगी परंतु बीजेपी दोबारा सत्ता में आकर नहले पर दहला मार गई

वाक्य प्रयोग – कश्मीर के सारे राजनीतिज्ञ यह रट लगाए बैठे थे कि धारा 370 कभी नहीं हट सकता परंतु माननीय अमित शाह जी ने इसे हटा कर मानो नहले पर दहला चला दिया