सांचे में ढला होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

Meaning
सांचे में ढला होना मुहावरे का अर्थ (sache me dhala hona muhavare ka arth) – बहुत सुंदर होना

सांचे में ढला होना पर टिप्पणी

एक मुहावरा है “एक ही सांचे में ढला होना” जिसका मतलब एक ही रंग-रूप का होना होता है जैसे दो जुड़वा भाई और दूसरा मुहावरा “सांचे में ढला होना”  का मतलब बहुत सुंदर होना। 

‘सांचा’ य ‘सांचे’ शब्द का अर्थ ढांचा होता है। 

 सांचे में ढला होना वाक्य प्रयोग

वाक्य – मेरा भाई, माता, और मामा तो मानो एक ही सांचे में ढले है।

वाक्य – बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ तो मानो सांचे में ढली अप्सरा है।