पैरों तले जमीन खिसकना मुहावरे का अर्थ समझे
जिस धरती पर हम खड़े हैं उसका तो खिसकना असंभव है लेकिन यदि कोई कार्य या समाचार हम सुन ले जिससे हमारे होश हवास उड़ जाए तो इस मुहावरे का प्रयोग होगा
वैसे तो कोई अति दुखदाई कार्य या समाचार हो तब सन्न रह जाना मुहावरे का भी प्रयोग होता है लेकिन यहां पर जरूरी नहीं कि कोई दुखदाई भयभीत करने वाला ही कार्य व समाचार हो
कोई ऐसा कार्य व समाचार जो असामान्य हो जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते और यदि ऐसा कार्य सच में हो जाए तब आप हक्के बक्के रह जाएंगे तब “पांव तले जमीन खिसकना” कहां जाएगा.
इस मुहावरे के अन्य रूप
- पांव तले धरती खिसकना
- जमीन का पैरों तले से खिसकना
- पैरों तले जमीन निकलना
पैरों तले जमीन खिसकना का वाक्य प्रयोग(sentence)
वाक्य – “तुम्हारा बेटा चोरी करता हुआ पकड़ा गया”. यह सुनकर उनके पिताजी के पैरों तले जमीन खिसक गई
वाक्य – भाई-भाई को जमीन जायदाद के लिए लड़ते झगड़ते देख रामलाल के पैरों तले जमीन खिसक गई
वाक्य – जब रवीना ने रामू को अपनी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा तब उसके पैरों तले से धरती खिसक गई
वाक्य – स्टॉक मार्केट क्रश होता देख मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई
वाक्य – जब राकेश ने अपने गांव में तेंदुए को आता हुआ देखा तब उसके पांव तले जमीन खिसक गई
वाक्य – पंकज के पिता ने अपने बेटे को शहर पढ़ने लिखने के लिए भेजा था मगर जब उन्हें पता चला कि वह तो जुए में सब पैसा उड़ा देता था तब उनके पांव के नीचे से धरती खिसक गई