सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य in hindi

Meaning
सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ (sann rah jana muhavare ka meaning) – अवाक रह जाना

सन्न रह जाना मुहावरे का अर्थ समझे

सन्न रह जाना एक आम बोलचाल में प्रयोग होने वाला मुहावरा है जिसका अर्थ अवाक रह जाना होता है. “अवाक” का अर्थ चकित या मौन होना होता है।

जब किसी की दुर्घटना का समाचार अथवा बेहद ही दुखद समाचार मिलता है  तब व्यक्ति दुख व भए से अचंभित पड़ जाता है।तब कहा जाता है कि व्यक्ति ‘सन्न रह गया’।

सन्न रह जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence)

वाक्य – पिता की मृत्यु का समाचार सुनकर रामू सन्न रह गया।

वाक्य – जब अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाया तब यह समाचार सुनकर कांग्रेस(congress) सन्न रह गई।

वाक्य – जब मैं पहली बार हवाई यात्रा पर गया था तब ऊंची ऊंची इमारत को छोटा देख मैं सन्न रह गया था।

वाक्य – कोरोना की दूसरी लहर में परिजनों की हालत देख मैं सन्न रह गया था।

वाक्य – जब मैंने अपने शरीर के घातक बीमारियों का वर्णन अपने नाना-नानी से किया तब वह लोग सन्न रह गए।

वाक्य – पुलिस को द्वार पर आता देख पिताजी भय से सन्न रह गएतब।

वाक्य – राम-लक्ष्मण को जब मेघनाथ ने नागपाश में बांदा तब सारी वानर सेना दुख से सन्न रह गई।