पत्थर की लकीर पर टिप्पणी
यदि आप chalk से दीवाल पर लकीर खींच दे तो आराम से मिटाई जा सकती है मगर आप एक पत्थर के नोकीले छोड़ से दीवाल पर लकीर खींच दे तब यह लकीर permanent हो जाती है पक्की हो जाती है
उसी प्रकार पत्थर की लकीर अर्थात पक्की बात या वापस न लेने वाली बात, प्रतिज्ञा आदि
ऐसी बात जो पूर्ण सत्य अथवा किसी के लिए प्रतिज्ञा के समान हो अर्थात यदि कोई व्यक्ति कुछ करने, कुछ पाने की ठान ले तो वैसे व्यक्ति के लिए उसका संकल्प पक्का हो जाता है और वह अपने संकल्प को वापस नहीं ले सकता. ऐसे व्यक्ति के लिए उसका संकल पत्थर की लकीर है
उदाहरण – महाभारत में भीष्म पितामह ने आजीवन ब्रह्मचर्य पालन करने की प्रतिज्ञा ली थी और यह प्रतिज्ञा उनके लिए पत्थर की लकीर थी, मरते दम तक उन्होंने अपनी प्रतिज्ञा का पालन किया
In english meaning “to be firm on a decision”, “it is ineffaceable”.
पत्थर की लकीर का वाक्य प्रयोग (sentence)
वाक्य – मेरे लिए मेरे गुरु महाराज का उपदेश पत्थर की लकीर है
वाक्य – रामू पिता का आज्ञाकारी पुत्र है वह अपने पिता की हर बात पत्थर की लकीर की तरह पूरा करता है
वाक्य – महापुरुषों की बातें हवा में नहीं होती उनकी बातें पत्थर की लकीर होती है
वाक्य – इस्लाम में जो पैगंबर मोहम्मद ने कहीं और करी वह उनके लिए पत्थर की लकीर है
वाक्य – राकेश भी बड़ा जिद्दी है एक बार कोई जिद पकड़ ले फिर उसके लिए वह पत्थर की लकीर हो जाती है