ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ(meaning) और वाक्य प्रयोग

Meaning
ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ (thahaka lagana ka arth) – जोर-जोर से हंसना

ठहाका लगाना पर टिप्पणी

“ठहाका” का अर्थ – ज़ोर की हँसी, अट्टहास

ठहाका लगाना या ठहाका मारना दोनों का यही मतलब है कि किसी कारण जोर-जोर से हंसना. हंसी मजाक तो सामान्य जीवन में चलता ही रहता है परंतु किसी विशेष चुटकुले के सुनने पर हम और आप जोर जोर से हंसते हैं या तो काहे ठहाका लगाते हैं.

In English it means LOL (Laugh Out Loud).

ठहाका लगाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग (sentence) 

वाक्य – रामेश् सुरेश दो बचपन के मित्र जब काफी समय बीत जाने के बाद आज मिले तब दोनों ने खूब ठहाके लगाए

वाक्य – हमारे चाचा जान ऐसे ऐसे चुटकुले सुनाते हैं कि बच्चों का ठहाका लगाना नहीं रुकता

वाक्य – सेठ जी तो हर बात पर ही ठहाका मारना जानते हैं

वाक्य – बच्चों का ठहाका लगाना तो ठीक है मगर तुम इतने बड़े होकर इतनी जोर जोर से ठहाके मार रहे हो

वाक्य – जब रात में कपिल शर्मा शो आता है तो पूरा मोहल्ला ही ठहाके लगाता है